देवघर, नवम्बर 6 -- सारठ प्रतीनिधि सारठ प्रखंड के एकमात्र स्टेडियम डुमरिया में डुमरिया प्रीमियर लीग (डीपीएल) सीजन- 2 का आगाज बुधवार को हुआ। बतौर मुख्य अतिथि विधायक उदय शंकर सिंह ने फीता काट व बल्लेबाजी कर टूर्नामेंट का उद्घाटन किया। कहा कि ऐसे आयोजन से खिलाड़ियों के उत्साह बढ़ता है। साथ ही खेल प्रतिभा प्रदर्शित करने का अवसर मिलता है। आयोजन समिति व खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने के लिए दर्शकों को धन्यवाद दिया। कहा कि खेल व कला के प्रति उनकी रुचि शुरू से ही रही है, इसलिए खिलाड़ियों की प्रतिभा निखारने के लिए विधानसभा क्षेत्र में अलग-अलग आयोजन के माध्यम से खेल व कला को बढ़ावा देने में हरसंभव सहयोग की बात कही। टूर्नामेंट का पहला मैच सारठ और आसनसोल टीम के बीच खेला गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सारठ टीम ने निर्धारित ओवरो में 128 रन बनाया। वही...