देवघर, दिसम्बर 9 -- सारठ प्रतिनिधि साइबर आरोपियों के विरुद्ध पुलिस की कार्रवाई जारी है। सोमवार को साइबार थाना के नेतृत्व में सारठ व खागा थाना पुलिस ने प्रतिबंध एप के माध्यम से मिले लोकेशन के आधार पर छापेमारी कर चार युवकों को हिरासत में लेकर सारठ थाना लाया है। जानकारी के अनुसार पुलिस ने खागा थाना क्षेत्र के रघुनाथ पुर गांव से तीन व पालोजोरी थाना के ब्रह्मसोली गांव से एक युवक को हिरासत में लिया है। हिरासत में लिए गए सभी युवकों की मोबाइल जब्त कर जांच-पड़ताल की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...