देवघर, नवम्बर 26 -- सारठ। प्रखंड के सधरिया, अलुवारा, आराजोरी व कैराबांक पंचायतों में मंगलवार को आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सधरिया में कार्यक्रम में विधायक उदय शंकर सिंह उर्फ चुन्ना सिंह ने बीडीओ चंदन कुमार सिंह व मुखिया जरीना बीबी के साथ दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। झारखंड सरकार के कार्यक्रम की जानकारी दी। बीडीओ व अधिकारियों के साथ काउंटरों का निरीक्षण कर कर्मियों व अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिया। कहा कि यह माटी की सरकार है इसलिए सरकार के सभी लोक कल्याणकारी योजनाओं को सरकार के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना विधायक व अधिकारियों का कर्तव्य है। वहीं सधरिया में शिविर में कौशल प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके छह युवक युवतियों को बेंगलुरू में जॉब का ऑफर लेटर दिया गया। साथ ही छह युवाओं को प्रशिक्षण का प्रमाण...