देवघर, मई 8 -- सारठ प्रतिनिधि प्रखंड के डिंडाकोली पंचायत अंतर्गत दमाकुंडी गांव में कुल देवी मां दुर्गा माता कोनए सिरा घर में स्थापित करने को लेकर बुधवार को भव्य व आकर्षक कलश यात्रा निकाली गयी। तीन दिनों तक चलने वाले अनुष्ठान की शुरूआत बुधवार को कलश यात्रा के साथ की गई। इस दौरान गांव तथा आसपास की 108 कुवांरी कन्या व महिलाएं माथे पर कलश लेकर ढोल बाजे के साथ दमाकुंडी अजय नदी घाट पहुंची। जहां आचार्य काली दास व पंडित प्रदीप तिवारी ने मुख्य यजमान आशुतोष कुमार सिंह सपत्निक को वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विधि- विधान से गणेशादि पंचदेवता, बरूण देव समेत सभी देवताओं की पूजा-अर्चना कराते हुए कलश में जल भरवाया। उसके बाद सभी माथे पर जल भरे कलश लेकर पश्चिम बंगाल के सुंदरपुर से आए रंग दल के साथ झूमते-नाचते गांव का भ्रमण कर मंदिर प्रांगण पहुंचे। कलश यात्रा मे...