देवघर, जुलाई 8 -- सारठ, प्रतिनिधि। सारठ थाना अंतर्गत पुराना बाजार में 38 वर्षीया उर्मिला देवी की मौत सोमवार को करंट लगने से हो गयी। घटना के संबंध में मृतका के पति पिंटू रजक व परिजनों ने बताया कि उर्मिला घर में पेड़ में बंधी लोहे के तार पर कपड़े सूखने दे रही थी। उसी पेड़ में घर तक लायी गयी बिजली तार भी बंधी थी। शॉर्ट-सर्किट के कारण तार में करंट आ गया। वर्षा होने के कारण जमीन भी गीली थी। कपड़े पसारने के क्रम में उर्मिला के कपड़े भी गीले थे, जिस कारण वह करंट की चपेट में आ गयी। घटना के वक्त घर में कोई सदस्य मौजूद नहीं थे। बच्चे द्वारा हो-हल्ला करने पर आनन-फानन में परिजनों समेत आसपास के ग्रामीणों ने सारठ सीएचसी पहुंचाया। ऑन ड्यूटी डॉक्टर ने जांच कर मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी ली। शव का पंचनामा...