देवघर, मार्च 17 -- सारठ, प्रतिनिधि सारठ पुराना बाजार निवासी 40 वर्षीया चांदनी देवी, पति- सदानन्द दे की मौत आग में झुलसने के कारण हो गई। घटना के संबंध में मृतका के परिजनों ने बताया कि शनिवार रात सभी लोग खाना खाकर सो गए थे। अहले सुबह करीब 3 बजे जिस कमरे में चांदनी सोई थी, उसमें शॉर्ट-सर्किट से आग लग गई। आग से वह बुरी तरह झुलस गयी। वहीं दूसरे कमरे में सोए परिवारजनों को इसकी भनक तक नहीं लग सकी। अहले सुबह उठने पर घर से धुआं उठता देख हो-हल्ला सुन आसपास के लोग आग बुझाने में जुट गए। आग में बुरी तरह से झुलसी चांदनी देवी को उठाकर सारठ सीएचसी ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटना की खबर मिलते ही सीओ कृष्ण चंद्र सिंह मुंडा व पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पंचनामा करते हुए शव पोस्टमार्टम के लिए...