चाईबासा, अक्टूबर 9 -- चाईबासा। सारंडा स्थित बरायबुरू वन विश्राम गृह में वन्य प्राणी सप्ताह का समापन समरोह सारंडा वन प्रमंडल और विजय II लौह अयस्क खदान, मेसर्स टाटा स्टील लिमिटेड के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया। इस सप्ताह, कम्पनी के द्वारा नजदीकी गांवों के बच्चों में वन्य जीवो के संरक्षण का सन्देश देते हुए विभिन्न तरह की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया था। मुख्य अतिथि रेंज अफसर परमानन्द रजक ने वन्य प्राणी सप्ताह के महत्त्व पर प्रकाश डाला और बताया कि हमें वन्य जीवों का संरक्षण अवश्य करना चाहिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...