मिर्जापुर, अगस्त 25 -- पटेहरा,हिन्दुस्तान संवाद संतनगर थाना क्षेत्र के सिरसी जलाशय के जलस्तर में वृद्धि होने से बांध के चार गेट को बगैर सायरन बजाए खोल देने से चार लोगों की जान घंटो सांसत में रही। इन लोगों ने पेड़ पर चढ़ कर अपनी जान बचायी। क्षेत्र के रैकल ग्राम पंचायत के गेरूआही से एक ही परिवार के चार लोग 23 वर्षीय अजीत, 26 वर्षीय करन,19 वर्षीय विश्वजीत,17 वर्षीय शाहिद शनिवार को सिरसी दरी में मछली पकड़ने गए थे। एक परिचित के घर बाइक खड़ी कर चारों लोग मछली पकड़ने में तल्लीन थे। इसी बीच शाम को चार बजे अचानक बांध का चार गेट खोल दिया गया। इससे पानी तेजी से बढ़ा और सभी लोग बांध में फंस गए। बांध से छोड़े गए पानी से बचने के लिए चारों युवक पेड़ पर चढ़ कर मदद के लिए शोर मचाने लगे। पानी की तेज धारा से आवाज बाहर नहीं सुनाई दी। तब तक संयोग से घर के लोग...