गुड़गांव, मई 7 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। मिलेनियम सिटी में जंग का सायरन बजते ही हर तरफ भगदड़ मच गई। जिला प्रशासन की ओर से बुधवार को एयर रेड सायरन बजाए गए। बचाव दल बड़े-बड़े व्यावसायिक भवन, सरकारी भवनों से लोगों को बाहर निकालकर सुरक्षित स्थानों पर ले जाने का अभ्यास किया गया। विभिन्न स्थानों पर लोगों को एयर रेड के दौरान बरते जाने वाली सावधानियों को लेकर जागरूक किया। जिले में नागरिक सुरक्षा तंत्र और आपातकालीन प्रतिक्रिया का परीक्षण और सुदृढ़ीकरण करने के उद्देश्य से मॉक ड्रिल हुआ। मॉक ड्रिल में सांय 4 बजे सायरन के साथ सभी चिह्नित स्थानों पर अभ्यास शुरू हुआ। जिन निर्धारित प्रभावित स्थानों पर लोग मौजूद थे, वे तुरंत प्रभाव से सुरक्षित स्थानों पर पहुंच गए। जहां कहीं भी आपदा की स्थिति के दौरान लोग ऊपरी तलों पर फंस गए थे उन्हें सुरक्षित तरी...