बांदा, जनवरी 20 -- बांदा। संवाददाता नेताजी सुभाषचंद्र बोस के जन्म दिवस पर आयोजित ब्लैक आउट माक ड्रिल के आयोजन के संबंध में कलक्ट्रेट सभागार में बैठक हुई। नगर मजिस्ट्रेट ने बताया कि 23 जनवरी को मंडलीय चिकित्सालय परिसर में ब्लैक आउट का आयोजन किया जायेगा। ब्लैक आउट एवं हवाई हमले की चेतावनी को पुलिस सायरन बजाये जाने के निर्देश दिये। मंगलवार को आयोजित बैठक में सिटी मजिस्ट्रेट ने ब्लैक आउट, हवाई हमले की चेतावनी को पुलिस सायरन बजाये जाने के माक ड्रिल अभ्यास की रूपरेखा तैयार की है। कहा कि 23 जनवरी को सायं 6 बजे इसके अभ्यास व सायरन से किसी को भ्रमित व परेशान नहीं होना। सायरन ध्वनि होते ही सभी इलाकों की विद्युत आपूर्ति बंद हो जायेगी। ब्लैकआउट स्थल पर फायर सर्विस आग बुझाने को उपलब्ध रखने, स्वयंसेवकों को लगाये जाने, एंबुलेंस, मेडिकल टीम, चिकित्सा व्य...