पीलीभीत, नवम्बर 10 -- पीलीभीत। सम्माज कल्याण विभाग की ओर से ड्रमंड राजकीय इंटर कालेज में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह की तैयारियां शुरू हो गई है। विवाह समारोह 12 नवम्बर को कराई जाएगी। कालेज के मैदान पर टेंट्स लगाने का काम शुरू कर दिया गया है। जिला समाज कल्याण अधिकारी चंद्र मोहन बिश्नोई ने बताया कि जनपद भर से लाभार्थियों के आवेदन पत्र सामूहिक विवाह के प्राप्त हुए थे। इन आवेदन पत्रों को सत्यापन के लिए भेज दिए गए हैं। सत्यापन के बाद आने के बाद फाइनल सूची जारी की जाएगी। सामूहिक विवाह 12 नवंबर को ड्रमंड कॉलेज में कराए जाएंगे, जिसकी तैयारी शुरू कर दी गई हैं। इस बार बॉयोमेट्रिक हाजिरी लगाई जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...