बरेली, नवम्बर 24 -- 27 व 28 नवम्बर को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह का आयोजन होना है। इसके लिए विभिन्न सामग्री, पंडाल आदि की व्यवस्था के लिए विकास भवन सभागार में निर्धारित चयन समिति के समक्ष ई-लॉटरी के माध्यम से वेंडर की चयन प्रक्रिया संपन्न हुई। सीडीओ ने मानकों के अनुरूप कार्यक्रम सम्पन्न कराने का निर्देश दिया। बरेली में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 910 शादियों का लक्ष्य मिला है। जिला समाज कल्याण अधिकारी सुधांशु शेखर ने बताया कि 27 नवंबर को तहसील सदर, फरीदपुर और नवाबगंज व 28 नवंबर को तहसील आंवला, बहेड़ी और मीरगंज के अंतर्गत आने वाले ब्लॉकों व नगरीय निकायों के पात्र युगलों का सामूहिक विवाह होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...