बुलंदशहर, अक्टूबर 14 -- बुलंदशहर। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना की शहनाईं नवंबर माह में बजेंगी। जिले में सामूहिक विवाह योजना के तहत 3 नवंबर से विवाह मुहुर्त शुरू हो रहे हैं। आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की कन्याओं के विवाह हेतु ऑनलाइन आवेदन पोर्टल पर आ रहे हैं। नवंबर और दिसंबर माह में 17 दिनों तक शहनाईं बजेंगी, जिसमें नवंबर में 14 और दिसंबर में 3 दिन शामिल हैं। इस वित्तीय वर्ष के लिए शासन से जिले को 769 जोड़ों का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जिस पर प्रति जोडे़ एक लाख रूपये खर्च होंगे। समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों ने बताया कि कार्यक्रमों को लेकर विभाग ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। शासन से मिले लक्ष्य के मुताबिक 769 जोड़े एक दूजे का हाथ थामेंगे। हालांकि अब यह भी देखना होगा कि समाज कल्याण विभाग को लक्ष्य को पूरा करने में सफल होगा या...