सोनभद्र, दिसम्बर 12 -- चोपन, हिन्दुस्तान संवाद। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत शुक्रवार को चोपन रेलवे फुटबाल मैदान पर 171 जोड़ों ने पूर्ण धार्मिक रीति-रिवाजों के साथ सात फेरे लिए। जोड़ों ने सरकारी खर्च पर विवाह के पवित्र बंधन में बंधकर नई जिंदगी की शुरुआत की। कार्यक्रम की संपूर्ण व्यवस्था जिलाधिकारी बीएन सिंह के निर्देशन और मुख्य विकास अधिकारी जागृति अवस्थी की देखरेख में की गई। जिन्होंने टीम के साथ मिलकर आयोजन को सफल बनाया। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 169 हिन्दू और दो मुस्लिम जोड़ियों सहित कुल 171 विवाह सम्पन्न हुए। प्रति जोड़ा एक लाख रुपये खर्च किए गए। शादी समारोह में समाज कल्याण राज्यमंत्री संजीव कुमार गोंड़, सदर विधायक भूपेश चौबे, एससी/एसटी आयोग के उपाध्यक्ष जीत सिंह खरवार सहित कई जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने वर-वध...