गोरखपुर, अक्टूबर 4 -- कौड़ीराम, हिन्दुस्तान संवाद। मां काली सेवा संस्थान के तत्वावधान में गुरुवार को गजपुर में आयोजित भव्य सामूहिक विवाह समारोह में ग्यारह जोड़े एक-दूजे के हो गए। वैदिक मंत्रोच्चार और विधि-विधान से विवाह संपन्न होने के बाद नवविवाहित जोड़ों को गृहस्थी का सामान भेंट कर विदाई दी गई। कार्यक्रम की शुरुआत मां काली मंदिर से ढोल-नगाड़ों की गूंज के बीच कलश यात्रा से हुई। घोड़े, रथ और नवप्रतिष्ठित मां काली एवं पंचमुखी हनुमान जी की मूर्तियों के साथ पूरे कस्बे में यात्रा निकाली गई। इसके उपरांत वैदिक रीति से दोनों मूर्तियों की प्राण-प्रतिष्ठा व स्थापना हुई। भव्य आयोजन में सैकड़ों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। कार्यक्रम का संचालन आचार्य लोकनाथ तिवारी ने किया। व्यवस्थापक दिनेश यादव ने बताया कि संस्था का उद्देश्य जरूरतमंद परिवारों को विवाह ...