सुल्तानपुर, अक्टूबर 12 -- कुड़वार, संवाददाता। गायत्री परिवार के संयोजन में गायत्री प्रज्ञा धाम में चल रहे पांच दिवसीय यज्ञ,कथा के अंतिम दिन सामूहिक विवाह के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। सामूहिक विवाह में 15 जोड़े अटूट बंधन के साथ प्रज्ञेश्वर महादेव को साक्षी मानते हुए एक दूजे के हो गए। रविवार को स्थानीय कस्बे के प्रज्ञा एकेडमी विद्यालय के प्रांगण में गायत्री परिवार द्वारा चल रहे यज्ञ ,कथा के अंतिम दिन सामूहिक विवाह का आयोजन प्रबंधक दयाराम अग्रहरि व गायत्री परिवार के आशीष अग्रहरि द्वारा किया गया। विवाह में क्षेत्र के 15 बेटियों की शादी विधि विधान से गायत्री परिवार द्वारा मंत्रोच्चारण व हवन पूजन के साथ कराई गयी। परिणय सूत्र में बंधे सभी जोड़ों को गायत्री परिवार के दयाराम अग्रहरि द्वारा बेड, बिस्तर, गहने, कपड़े,पंखे आदि सामान उपहार में दिया ग...