लखनऊ, मई 12 -- इंदिरा नगर विकास सुधार समिति की ओर से सोमवार को सामूहिक बुद्ध वंदना और दीपदान उत्सव का आयोजन किया गया। इंदिरा नगर, सेक्टर-10 स्थित गौतम बुद्ध पार्क में आयोजित कार्यक्रम में आचार्य रामलाल ने तथागत बुद्ध का पंचशील का पाठ किया। क्षेत्रीय पार्षद मुकेश सिंह चौहान व अन्य लोगों द्वारा मोमबत्ती जला कर दीपदान किया गया और भगवान बुद्ध पर पुष्प अर्पित किए गए। इसके बाद प्रसाद में खीर का वितरण किया गया। कार्यकम में समिति के अध्यक्ष राम बिलास सिंह यादव, महासचिव तीरथ राम चन्द्रा, राजीव शर्मा, रामरचरित्र निर्मल, एनबी प्रजापति, संतकुमार गंगवार, अनिल वर्मा, राजेन्द्र व मनीष मैस्टरो भी उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...