बहराइच, नवम्बर 7 -- नानपारा/बाबाबंज। बंकिम चन्द्र चटर्जी द्वारा रचित राष्ट्रीय गीत वन्दे मातरम के 150 वर्ष पूर्ण होने पर शुक्रवार को सआदत इंटर कालेज, सरस्वती विद्या मंदिर, सुंदर शिशु मंदिर जूनियर हाईस्कूल में वन्दे मातरम का सामूहिक गायन कर स्वदेशी का संकल्प लिया गया। निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रबंधक अतुल चन्द श्रीवास्तव ने विजई बच्चों को प्रमाण पत्र व पुरस्कार प्रदान किया। 59 वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के कार्यवाहक कमांडेंट द्वितीय कमान अधिकारी पंकज कुमार ठाकुर, उप-कमांडेंट अभिनव कश्यप, अमित कुमार, ओम प्रकाश मिश्र, सहायक कमांडेंट आनंद मजूमदार एवं पलाश लूथरा व जवानों ने वंदे मातरम गीत का सामूहिक गायन किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...