बांदा, दिसम्बर 5 -- बांदा। संवाददाता मुख्यमंत्री विवाहिक समारोह में शुक्रवार को जिला मुख्यालय सहित ब्लाकों में मंडप सजाए गए। इस दौरान 751 गरीब बेटियों ने अपना जीवन साथी चुना। गायत्री परिवार के पुरोहितों ने शादी की सभी रस्में पूरी कराईं। शासन की तरफ से जोड़ों को उपहार, कपड़े, जेवर आदि देकर विदाई दी गई। सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी व डीएम जे.रीभा ने दुल्हन बनी गरीब कन्याओं को आशीर्वाद देकर उत्साह बढ़ाया। पंडित जेएन डिग्री कॉलेज मैदान में समाज कल्याण विभाग की ओर से करीब 300 मंडप व वेदियां तैयार कराई गई थीं। शुक्रवार को सुबह दस बजे से मैदान में शादी के गीत गूंजने लगे और सीडीओ अजय कुमार पांडेय सहित अन्य अधिकारियों ने विवाह समारोह की कमान संभाल ली। वर व कन्या पक्ष के लोगों की भीड़ उमड़ी। हालांकि इस बार विवाह में सत्यापन की प्रक्रिया काफी जटिल रही...