लखनऊ, जून 10 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता परिषदीय प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों और शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को सामूहिक बीमा का लाभ देने के लिए 15.50 लाख रुपये की पहली किश्त जारी कर दी गई है। सामूहिक बीमा के लिए कुल 31 लाख रुपये का प्राविधान किया गया है। बेसिक शिक्षा विभाग के उप सचिव आनंद कुमार सिंह की ओर से सामूहिक बीमा की पहली किश्त दिए जाने का आदेश जारी कर दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...