आजमगढ़, दिसम्बर 16 -- ठेकमा, हिन्दुस्तान संवाद। राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन के तहत सोमवार को ठेकमा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में टीबी मरीजों को पोषण पोटली संग कंबल वितरित किया गया। मुख्य अतिथि सीएमओ डॉ. एनआर वर्मा ने कहा कि टीबी जैसी गंभीर बीमारी को सामूहिक प्रयास और जनसहयोग से ही समाप्त किया जा सकता है। उन्होंने मरीजों और उनके परिजनों को इस बीमारी के इलाज के लिए जागरूक किया। ठेकमा कस्बा निवासी समाजसेवी और सरस्वती शिशु मंदिर के व्यवस्थापक राजकुमार सेठ ने टीबी मरीजों को पोषण पोटली के साथ ही कंबल वितरित किया। विशिष्ट अतिथि बरदह थानाध्यक्ष राजीव कुमार सिंह ने इस पहल की सराहना की। इस मौके पर मुख्य अतिथि सीएमओ के साथ विशिष्ट अतिथि को शाल और स्मृति चिह्नि देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर डॉक्टर बृजभूषण सिंह, ठेकमा पीएचसी के चिकित्साधिकारी डॉ. ...