सिमडेगा, अप्रैल 10 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। विश्व नवकार दिवस के मौके पर बुधवार को जैन भवन में सामूहिक नवकार मंत्र का जाप हुआ। बुधवार की सुबह 8:01 से 9:36 तक सभी श्रद्धालुओं ने पूरे भक्ति भाव के साथ नवकार मंत्र का जाप किया। और विश्व को अमन, शांति, प्यार, परोपकार और मानवता का संदेश दिया। जैन सभा के अध्यक्ष अशोक जैन ने बताया कि पूरे विश्व के 100 से ज्यादा देशों में एक साथ नवकार मंत्र का जाप किया गया है। बताया गया कि पीएम मोदी ने भी लोगों से नवकार मंत्र जाप करने की अपील की थी। बताया गया कि 10 अप्रैल को महावीर जयंती भी मनाई जाएगी। मौके पर प्रभात फेरी निकाली जाएगी। नवकार मंत्र जाप में मनोज जैन, विमल जैन, पवन जैन, सुशील जैन, प्रमोद जैन सहित कई लोग शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...