मोतिहारी, मई 31 -- मोतिहारी। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के एक गांव में बुधवार की देर रात हुई सामूहिक दुष्कर्म मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपित संदीप पासवान है। अपर थानाध्यक्ष शशिभूषण कुमार ने बताया कि आवेदन के आधार पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है। पीड़िता का मेडिकल जांच के बाद न्यायालय में बयान दर्ज कराया जा रहा है। मामले में गिरफ्तार आरोपित संदीप कुमार को पूछताछ के बाद न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है। वहीं एक अन्य आरोपित की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...