चतरा, मई 6 -- प्रतापपुर, प्रतिनिधि । प्रतापपुर थाना पुलिस मंगलवार को सामूहिक दुष्कर्म के एक आरोपी गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में चतरा जेल भेज दिया गया है। इस मामले में अन्य आरोपियों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इस संदर्भ में थाना प्रभारी कासिम अंसारी ने बताया कि प्रतापपुर थाना कांड संख्या 162/23 में जोरी थाना क्षेत्र के भुईयांडीह के एक युवती के साथ सामुहिक दुष्कर्म करने का मामला दर्ज कराया गया था। जिसमें अन्य आरोपियों को पहले गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। अन्य आरोपी सिजुआ गांव निवासी कारू यादव के पुत्र प्रवेश यादव को मंगलवार गिरफ्तार कर मेडिकल चेकअप के बाद न्यायिक हिरासत में चतरा जेल भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...