बिजनौर, नवम्बर 8 -- गुरुद्वारा श्री गुरू सिंह सभा में सामूहिक गुरबाणी कीर्तन उच्चारण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। गुरमत समागम में माता सुंदरी दल के जत्थे ने गुरु वाणी के अमोलक कीर्तन की विभिन्न प्रभावी प्रस्तुतियों से संगत समूह को निहाल किया। संगत समूह ने वाहेगुरु वाहेगुरु की सामूहिक ध्वनि से कार्यक्रम स्थल को गुरुवाणी मय बना दिया। कार्यक्रम में गुरमुख परिवारों के माता सुंदरी दल से संबंधित गुरु घर के अमृत धारी सेवकों एवं सेविकाओं ने गुरु वाणी कीर्तन की प्रभावी प्रस्तुतियां दी। संगत समूह से वाहेगुरु वाहेगुरु का सामूहिक उच्चारण कराया। समूचे परिवार की ओर से विशाल लंगर आयोजित किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...