दरभंगा, नवम्बर 8 -- लहेरियासराय। वंदे मातरम के 150 वर्ष पूर्ण होने पर प्रमंडलीय आयुक्त कौशल किशोर की उपस्थिति में सभा कक्ष में 'वंदे मातरम' का गायन किया गया। अधिकारियों व कर्मियों ने देशभक्ति के भाव से ओतप्रोत वातावरण में वंदे मातरम का सस्वर गायन किया। आयुक्त ने कहा कि वंदे मातरम केवल एक गीत नहीं, बल्कि यह हमारे राष्ट्र प्रेम, एकता और स्वतंत्रता संग्राम की भावना का प्रतीक है। कार्यक्रम में आयुक्त के सचिव, क्षेत्रीय विकास पदाधिकारी, उपनिदेशक खाद्य, क्षेत्रीय योजना अधिकारी, क्षेत्रीय उप जनसंपर्क निदेशक आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...