कोटद्वार, नवम्बर 6 -- भारत विकास परिषद की ओर से 23 नवम्बर को सामूहिक सरल कन्या विवाह समारोह आयोजित किया जायेगा। गुरुवार को परिषद संयोजक कैलाश चन्द्र अग्रवाल के हवाले से प्रवक्ता गोपाल बंसल ने बताया कि विवाह समारोह तड़ियाल चौक स्थित एक बारातघर में आयोजित किया जायेगा। मौके पर उन्होंने कोटद्वार व जिले की जनता से अपील की कि यदि कोई आर्थिक रूप से कमजोर व्यक्ति अपनी पुत्री का विवाह करना चाहता है व उसका रिश्ता हो रखा है तो वह आगामी 10 नवम्बर तक परिषद संयोजक कैलाश चन्द्र अग्रवाल से सम्पर्क कर सकता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...