मधुबनी, मार्च 2 -- मधुबनी,हिन्दुस्तान टीम। ब्रह्मर्षि विकास सेवा संस्थान की बैठक रविवार को गंगासागर स्थान पर संस्थान के अध्यक्ष संजय कुमार पांडेय की अध्यक्षता में हुई। जिसमें कई प्रस्ताव पारित किए गए। सर्वसम्मति से 29 मई को सामूहिक उपनयन संस्कार गंगासागर स्थान निधि चौक पर करने का निर्णय लिया गया । ट्रस्ट का निबंधन और खाता खोलने, मधुबनी जिला के प्रत्येक पंचायत में अवस्थित ब्रह्मर्षि समाज से मिलकर उपनयन संस्कार के लिए बरुआ का निबंधन करवाने, उपनयन संस्कार को संपादित कराने को विभिन्न प्रकार का कमिटी का गठन किया गया। निबंधन शुल्क प्रति बड़ुआ पूर्व की भांति ग्यारह सौ रुपये रखा गया। सभा में संस्थापक रविन्द्र पाण्डेय, सचिव अरुण ठाकुर ,कोषाध्यक्ष रविंद्र नारायण राय ,कार्यकारी अध्यक्ष श्याम नंदन तिवारी, उपाध्यक्ष महंत रत्नेश्वर दास, महंत विजय दास, उ...