बागपत, अगस्त 27 -- सिंघावली अहीर क्षेत्र के खिंदोडा गांव में छात्रा की बरामदगी को लेकर भूख हड़ताल पर बैठे लोगो को समझाने के लिए बागपत सीओ श्रेष्ठा ठाकुर व एसडीएम बागपत सहित दो थानों की फोर्स मौके पर पहुंची। सीओ ने ग्रामीणों से दस दिन के समय की मांग की जिस पर धरने पर बैठे लोगो ने साफ कहा कि जब तक बेटी की बरामदगी नही होगी कोई धरने से नही उठेगा और सामूहिक रूप से आत्मदाह करेंगे। धरने पर राजीव शर्मा, कपिल शर्मा, विष्णुदत शर्मा, मुकेश शर्मा, पवन शर्मा आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...