हाजीपुर, नवम्बर 24 -- सहदेई बुजुर्ग। संवाद सूत्र राजापाकर विधानसभा क्षेत्र के नवनिर्वाचित विधायक महेंद्र राम ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहदेई बुजुर्ग का रात्री में औचक निरीक्षण किया। विधायक महेन्द्र राम ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की साफ-सफाई, मरीजों को मिलने वाली सुविधाएं, दवा की उपलब्धता, स्टाफ की उपस्थिति तथा आवश्यक व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान विधायक ने अस्पताल प्रशासन को जनसेवा से जुड़े कार्यों को और बेहतर करने का निर्देश दिया। साथ ही कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने को लेकर जो किया जा सकता है अवश्य करें। उन्होंने साफ सफाई की व्यवस्था को लेकर अस्पताल प्रशासन को सख्त निर्देश दिया। निरीक्षण के बाद विधायक ने कहा कि पूरे विधान सभा क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने को लेकर प्रयास किया जाएगा। कहा कि जो भ...