बदायूं, सितम्बर 22 -- राष्ट्रीय फार्माकोविजिलेंस सप्ताह के चौथे दिन दवाओं के दुष्प्रभावों पर निगरानी रखने और उन्हें रिपोर्ट करने के महत्व को समझाने के उद्देश्य से एक सामुदायिक सेवा विस्तार कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस वर्ष फार्माकोविजिलेंस सप्ताह की थीम के क्रम में एमबीबीएस 2023 बैच के छात्रों के बीच एक निबंध प्रतियोगिता कराई गई। यह प्रतियोगिता छात्रों को दवाओं के सुरक्षित उपयोग, उनके संभावित दुष्प्रभावों, और फार्माकोविजिलेंस की प्रक्रिया को समझने और उस पर विचार व्यक्त करने को की गई। प्रतियोगिता का आयोजन डॉ. वेंकट नारायण प्रोफेसर फार्माकोलॉजी द्वारा किया गया। कार्यक्रम के सफल संचालन एवं पर्यवेक्षण में डॉ. रश्मि सिंह, डॉ. लालेंद्र यादव, डॉ. अमित कुमार, डॉ. रुबीना एवं डॉ. नुदरत प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ए...