मिर्जापुर, नवम्बर 16 -- जमालपुर,हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के जफराबाद गांव में सामुदायिक शौचालय बंदी से नाराज ग्रामीणों ने सामुदायिक शौचालय के बाहर ग्राम प्रधान और पंचायत विभाग के खिलाफ प्रदर्शन कर आक्रोश जताया। ग्रामीणों ने जिम्मेदारों पर जानबूझकर कर शौचालय बंदकरने का आरोप लगाया। ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम पंचायत के सामुदायिक शौचालय ताला बंद रहने से शो पीस बनकर रह गया है। महिलाएं और बच्चे खुले में शौच करने को लिये विवश है। ग्रामीणों ने आक्रोश जताते हुए कहा कि सामुदायिक शौचालय में सबमर्सिबल नहीं लगा है l पानी टंकी बेकार पड़ी है। विद्युत कनेक्शन भी नहीं कराया गया है। पंचायत विभाग केवल ढांचा खड़ा कर दिया है l एडीओ पंचायत पुरेंद्र चंद्र ने बताया कि जांच कराया जाएगा एवं दोषी पाए जाने पर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। प्रदर्शन करने वालों म...