मिर्जापुर, जून 19 -- अदलहाट। जमालपुर ब्लाक के भुइलीखास पंचायत स्थित सामुदायिक शौचालय में पानी कि व्यवस्था न होने से किसी काम का नहीं हैं। पिछले एक माह से सामुदायिक शौचालय पर ताला लटक रहा है। जानकारी के बावजूद गांव की सरकार मुकदर्शक बनी है। शौचालय पर ताला लटकने से महिलाओं, युवतियों को खुले मैदान में शौच के लिए जाना पड़ रहा है l ठीक बगल में मकदूम शाह बाबा का मजार है, जहां कई जनपदों के लोग आते हैं। उनके लिए भी यह एक मात्र सामुदायिक शौचालय है। लाखों रुपये खर्च करके ग्रामीणों की सुविधा के लिए बने सामुदायिक शौचालय में पानी की व्यवस्था के लिए कराई गई बोरिंग भी खराब पड़ी है, जिससे पानी की टंकी में पानी का सप्लाई नहीं हो पाता, जिसके चलते सामुदायिक शौचालय के दरवाजे में ताला लटका हुआ है। ग्राम प्रधान व ग्राम विकास अधिकारी सूचना के बाद भी समर्सेबुल को ...