गौरीगंज, अक्टूबर 9 -- कमरौली। विकास खंड जगदीशपुर की ग्राम पंचायत पलिया पश्चिम में स्वच्छ भारत मिशन के तहत लाखों रुपये खर्च कर बना सामुदायिक शौचालय ग्रामीणों के लिए सुविधा केंद्र बनने के बजाय सफेद हाथी साबित हो रहा है। इस शौचालय में ताला लगा हुआ है। शौचालय पर ताला लटका होने से स्थानीय निवासियों को खुले में शौच जाने को विवश होना पड़ रहा है। खास तौर पर महिलाओं और बुजुर्गों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है। ग्रामीणों ने प्रधान सचिव और केयर टेकर की लापरवाही पर सवाल उठाते हुए तत्काल ताला खुलवाने और इस जनसुविधा को शुरू कराने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...