मिर्जापुर, जून 18 -- जिगना, हिन्दुस्तान संवाद । क्षेत्र के बसंतपट्टी गाँव में सामुदायिक शौचालय बदहाल है। दुर्व्यवस्था के चलते केयरटेकर ने अरसे से ताला बंद कर रखा है। प्रभारी एडीओ पंचायत बृजेश सिंह ने बताया कि सेक्रेटरी व एसबीएम ग्रामीण के संबधित क्वार्डिनेटर को कारण बताओ नोटिस जारी करेंगे। टूटे नलों की मरम्मत नहीं कराए जाने से महिला शौचालय प्रयोग में नहीं है। जबकि गंदगी के कारण पुरुष शौचालय का ताला ही नहीं खुलता। एनआरएलएम की कृष्णा समूह की सावित्री देवी ने स्वयं को केयरटेकर बताते हुए कहा कि ढाई-तीन वर्षों से मानदेय का भुगतान नहीं किया गया। साफ-सफाई व रख-रखाव का भी पैसा नहीं मिला। प्रधान व सेक्रेटरी एक-दूसरे से बात करने की सलाह देते हैं। वहीं सेक्रेटरी ने अपना पल्लू झाड़ते हुए कहा कि हमें सामुदायिक शौचालय के अलावा और भी बहुत काम है। प्रभार...