बदायूं, नवम्बर 19 -- ब्लाक क्षेत्र की ग्राम पंचायत मामूरगंज निवासी बदन सिंह सहित ने बीडीओ से शिकायत की है। शिकायत के साथ-साथ फोटो भी उपलब्ध कराये हैं। शिकायत में कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत लाखों की लागत से निर्मित सामुदायिक शौचालय अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है। देखरेख के अभाव में शौचालय में हर तरफ गंदगी का अंबार पसरा हुआ है, जिससे स्थानीय निवासियों और राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्थिति इतनी दयनीय है कि लोग इनका उपयोग करने के बजाय खुले में शौच जाने को मजबूर हैं, जबकि स्थानीय चंद लोगों ने शौचालय पर कब्जा कर लिया है। जबकि हर महीने शौचालय के नाम से सफाई कर्मचारी का मानदेय निकल रहा है वहीं हर छह महीने पर संसाधनों का पैसा निकल रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...