श्रावस्ती, मई 2 -- श्रावस्ती,संवाददाता। गांवों से गंदगी दूर करने के लिए सामुदायिक शौचालयों का निर्माण कराया गया है। लेकिन सामुदायिक शौचालय अपनी मंशा में कामयाब नहीं हो रहे हैं। कारण है कि सामुदायिक शौचालयों में ताला लटकता रहता है। इससे लोगों को इसका प्रयोग करने का मौका नहीं मिलता है। विकास क्षेत्र जमुनहा के पटना ग्राम पंचायत में सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराया गया था। लेकिन निर्माण के बाद से ताला लटक रहा है। इस शौचालय का उपयोग नहीं किया जा रहा है। इसी तरह से गिलौला ब्लाक के चंद्रखा बुजुर्ग के गुदहरिया बाबा स्थान के बगल बना शौचालय भी निर्माण के बाद से बंद है। इसके कारण ग्रामीणों को शौचालय के प्रयोग की सुविधा नहीं मिल रही है। इसी तरह से गिलौला के ही भिठिया चिचड़ी में बना शौचालय भी बदहाल पड़ा है और जमुनहा ब्लाक के हरदत्तनगर गिरंट में दो सा...