बदायूं, अप्रैल 28 -- ब्लॉक सभागार में सामुदायिक शौचालय पर तैनात स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने भारत स्वच्छता मिशन की अधिकारियों के सामने पोल खोल दी। एडीओ पंचायत खालिद अली और स्वयं सहायता समूह ब्लॉक मिशन प्रबंधक धर्मेंद्रपाल को केयर टेकर महिलाओं ने व्यवस्थाओं पर सुविधाओं के बारे में जानकारी दी है। कहा कि शौचालय पानी की पर्याप्त व्यवस्था नहीं है और कई शौचालय पर के टैंक पूरी तरह चोक पड़े हुए हैं। जिसकी वजह से शौचालय बंद पड़े हैं। अधिकारियों ने जिन-जिन ग्राम पंचायतों से शिकायतें आई हैं वहां की ग्राम पंचायतों को नोटिस देकर व्यवस्थाएं ठीक कराने को कहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...