सीतामढ़ी, दिसम्बर 15 -- सीतामढ़ी। जिले के बेलसंड नगर पंचायत के वार्ड-13 सरैया में सोमवार को सामुदायिक भवन का शिलान्यास मुख्य पार्षद रंधीर कुमार ने फीता काटकर किया। इसके बाद भूमि पूजन भी संपन्न हुआ। मुख्य पार्षद रंधीर कुमार ने बताया कि लगभग 25 लाख रुपये की लागत से बनने वाले इस सामुदायिक भवन में भूतल पर एक बड़ा हॉल होगा। वहीं ऊपरी मंजिल पर दो कमरे, शौचालय और पेयजल की पूर्ण सुविधा उपलब्ध रहेगी। इससे स्थानीय लोगों को शादी-विवाह सहित विभिन्न सामाजिक कार्यक्रम आयोजित करने में बड़ी सुविधा होगी। पहले लोग खुले में या किराए के स्थान पर आयोजन करते थे। लेकिन अब यह भवन समुदाय की जरूरतों को पूरा करेगा। शिलान्यास के मौके पर वार्ड पार्षद सोनी कुमारी, रामनारायण दास, नवीन कुमार उर्फ मोनू झा, बालदेव राय, वार्ड प्रतिनिधि राजेश कुमार, डॉ. शैलेंद्र कुमार, बीरेंद्...