खगडि़या, जून 10 -- खगड़िया । प्रतिनिधि नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 13 के चांदनी चौक स्थित सामुदायिक भवन के जीर्णोद्धार कार्य का उद्घाटन सोमवार को नगर सभापति अर्चना कुमारी ने किया। उद्घाटन के बाद नगर सभापति अर्चना कुमारी ने कहा कि यह सामुदायिक भवन पूर्व में किसी अन्य जन प्रतिनिधि के मद से बनाया गया था। जिसमें वायरिंग और प्लंबरिंग का काम नगर परिषद खगड़िया के द्वारा करवाया गया। क्योंकि सामुदायिक भवन का उपयोग समाज के हर वर्ग के लिए होता है। जिसमें आधुनिक सुविधाओं की पूर्ति करना हमारा कर्तव्य है। इसलिए नगर परिषद खगड़िया के द्वारा सामुदायिक भवन में बिजली और पानी की समुचित व्यवस्था का इंतजाम किया गया। उन्होंने कहा कि नगर परिषद क्षेत्र में लगातार विकास योजनाएं संचालित हो रही है। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्थानीय वार्ड पार्षद अमृता देवी एवं पप्पू ...