विकासनगर, अप्रैल 10 -- साहिया, संवाददाता। विकासनगर से साहिया जा रही यूटिलिटी वाहन में चापनू के पास गुरुवार को अचानक आग लग गई। वाहन चालक ने किसी तरह से वाहन से निकलकर अपनी जान बचाई। इससे पहले की आग बुझाई जाती वाहन और उसमें रखा लाखों का सामान जलकर राख हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस आग के कारणों का पता लगा रही है। प्रथम दृष्टया आग लगने का कारण तकनीकी खराबी बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक एक यूटिलिटी वाहन विकासनगर से साहिया जा रहा था। यूटिलिटी में साहिया के दुकानदारों का लाखों का परचून का सामान भरा हुआ था। साहिया कालसी के बीच चापनू में अचानक वाहन में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने पूरे वाहन को अपने लपेटे में ले लिया और आग की तेज लपटें उठने लगी। चालक ने किसी तरह वाहन से उतरकर अपनी जान बचाई। आग लगते ही आसपास के लोग जब तक वाहन के पास पहुंचे और ...