अयोध्या, जुलाई 29 -- अयोध्या संवाददाता। अयोध्या कोतवाली क्षेत्र से रविवार की देर शाम एक किशोरी गायब हो गई। वह अपने घर से सामान लेने के लिए दुकान गई थी। किशोरी के पिता ने एक युवक समेत 12 के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। बताया गया कि 16 वर्षीय किशोरी देर शाम आठ बजे अपने घर से सामान खरीदने के लिए दुकान पर गई थी, लेकिन फिर वापस नहीं लौटी। परिवार ने खोजबीन की लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला। जिसके बाद किशोरी के पिता ने शिकायत पुलिस को दी। शिकायत में उसके पिता का आरोप है कि कोतवाली क्षेत्र के हैवतपुर गांव का रहने वाला युवक गुफरान उर्फ़ मोनू उनकी नाबालिग पुत्री को शादी का झांसा देकर बहला-फुसलाकर भगा ले गया। इसमें उसके पिता मो. वारिस उर्फ करिया,माता,भाई इरफ़ान उर्फ सोनू,गाँव के ही सहनवाज,सिराज,रियाज,रेहान उर्फ लल्ला,समीर,फरहान,रिजवान और रिजवान की पत्न...