मिर्जापुर, नवम्बर 30 -- मिर्जापुर। अदलहाट थाना क्षेत्र के नरायनपुर रेलवे गेट के पास बाइक खड़ी कर सामान लेने गए एक युवक की मोटरसाइकिल चोर उठा ले गए। काफी खोजबीन के बाद भी जब बाइक का पता नहीं चला, तब पीड़ित ने थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर दी है। बेलवारी गांव निवासी सोनू पुत्र रामकेश शुक्रवार की दोपहर करीब एक बजे नरायनपुर रेलवे गेट के पास अपनी बाइक खड़ी करके बाजार में सामान खरीदने चला गया। जब वह वापस लौटे तो उसकी बाइक गायब थी। सोनू और उसके परिजनों ने आसपास काफी तलाश की लेकिन बाइक नहीं मिली। तब वह शनिवार को थाने पहुंच कर अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर दे तहरीर दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...