गाज़ियाबाद, अक्टूबर 9 -- मोदीनगर। गांव निवासी गुलफाम ने बताया कि बुधवार को पुत्री गुड़िया दुकान से सामान लेकर लौट रही थी। रास्ते में महिला नगीना उसके पति मोसीन, पुत्र मोनिस और मोमीन ने पुत्री को रोककर पुराने विवाद के चलते गाली-गलौज की। विरोध पर लाठी-डंडों से पुत्री को मारपीट कर घायल कर दिया। लोगों के एकत्रित होने पर आरोपी धमकी देकर फरार हो गए। पुलिस का कहना है कि केस दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...