बागपत, अगस्त 28 -- जल निगम के नलकूप का बोरिंग कार्य कर रहे मिस्त्री/ठेकेदार का उसी के साथ काम करने वाले मजदूर सारा सामान लेकर चंपत हो गए। अंबाला निवासी विनोद कुमार ने कोतवाली पर तहरीर देते हुए बताया है कि पूर्वी यमुना पटरी किनारे पुराने ब्लॉक परिक्षेत्र में यह बोरिंग कार्य किया जा रहा है। यहां से रात्रि में काम करने वाले अन्य मजदूर उसका बैग जिसमे मोबाइल, 20 हजार की नगदी, कागजात तथा वेल्डिंग मशीन भी चोरी कर ले गए। सुबह आंख खुलने पर सामान व मजदूर गायब थे। पुलिस ने तहरीर लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...