प्रतापगढ़ - कुंडा, फरवरी 24 -- हीरागंज। महेशगंज थाना क्षेत्र के बक्श का पुरवा बहोरिकपुर गांव निवासी राकेश सिंह की पत्नी संगीता सिंह ने पुलिस को तहरीर दी। बताया कि सोमवार सुबह करीब 10 बजे वह दुकान से सामान लेकर घर जा रही थी। रास्ते में पड़ोस के ही कुछ युवकों ने उसे रोककर गालियां देने लगे। विरोध करने पर मारपीट की। परिजन घायल को सीएचसी ले गए और आरोपी के खिलाफ नामजद तहरीर पुलिस को दी है। एसओ मुकेशकुमार सिंह ने कहा कि तहरीर मिली है मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...