जौनपुर, मई 12 -- मछलीशहर, हिन्दुस्तान संवाद। नगर में चुंगी चौराहे के पास एक मकान में हिस्सेदारी को लेकर दो साल से विवाद चल रहा है। रविवार को विवाद के दौरान एक पक्ष की ओर से घर में रखा सामान फेंकने की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस वहां पहुंची तो दूसरे पक्ष से कहासुनी हुई। इसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। हालांकि इसकी पुष्टि हिन्दुस्तान नहीं करता। श्यामा प्रसाद यादव निवासी बड़ेरी का विपक्षी संतराजी देवी से करीब दो साल से चुंगी चौराहे पर मकान को लेकर विवाद चल रहा हैं। जिसमें एक पक्ष की संतराजी का चलान पुलिस ने रविवार को किया तो दूसरे के पक्ष के श्यामा प्रसाद अपने परिवार की महिलाओं के साथ बड़ेरी से शाम को मौके पर पहुंच गए। घर में रखा संतराजी का सामान बाहर फेंककर कब्जा लेने का प्रयास किया। घटना की सूचना बच्चों ने अपनी मां नीतू को दी ज...