नोएडा, अगस्त 6 -- नोएडा। कंपनियों में रेकी करने बाद चोरी करने वाले दो बदमाशों को फेज वन थाना पुलिस ने बुधवार को झुंडपुरा से गिरफ्तार किया। आरोपियों की पहचान गुड्डू और राहुल के रूप में हुई। इनके पास से लोहे की 2 मोटर, एक फोल्डेबल सीढ़ी और चोरी के सामान के बेचे हुए 3 हजार 500 रुपये मिले। पुलिस ने वारदात में उपयोग होने वाला ई-रिक्शा भी कब्जे में लिया है। ये दोनों ने पकड़े जाने पर खुद का बचाव करने के लिए दो चाकू भी रखते थे, पुलिस ने उसे भी बरामद किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...