शामली, दिसम्बर 17 -- कस्बा बाबरी के प्रमुख बाजार में खरीददारी करने आई महिलाओं, युवतियों एवं किशोरियों को मिशन शक्ति टीम व एंटी रोमियो टीम द्वारा एक जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया। इस दौरान मिशन शक्ति टीम के सदस्यों ने महिलाओं को उनके अधिकारों, सुरक्षा उपायों तथा सरकारी हेल्पलाइन नंबरों 112.आपातकालीन 181, महिला सुरक्षा,.1090.महिला हेल्पलाइन 1076.मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1930 साइबर अपराध आदि नंबरों की विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं को सशक्त बनाना और उन्हें किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना करने पर तुरंत सहायता लेने के लिए प्रेरित करना रहा। बुधवार को मिशन शक्ति टीम प्रभारी उपनिरीक्षक कुसुमपाल सिंह द्वारा महिलाओं को छेड़छाड़, अभद्र व्यवहार एवं उत्पीड़न की स्थिति में घबराने के बजाय कानून की मदद लेने के बारे में समझाया गया। इस दौ...