कन्नौज, दिसम्बर 19 -- विशुनगढ़, संवाददाता। बाजार में एक किराने की दुकान से सामान खरीदते समय महिला का मोबाइल गायब हो गया। महिला ने पास खड़े युवक पर मोबाइल चोरी का आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत की है। थाना क्षेत्र के नगला हीरा गांव निवासी प्रियंका पत्नी विकास कुमार अपने देवर अभय के साथ बाइक से बाजार सामान खरीदने आई थीं। एक परचून की दुकान पर सौदा खरीदते समय उन्होंने अपना मोबाइल काउंटर पर ही रख दिया। उनके पास ही एक अन्य युवक भी सामान खरीद रहा था। सौदा लेकर प्रियंका घर की ओर निकल गईं, लेकिन कुछ दूर जाने पर मोबाइल गायब होने का पता चला। वे तुरंत वापस दुकान पर लौटीं तो मोबाइल नहीं मिला और वह युवक भी वहां से जा चुका था। प्रियंका ने दूसरे नंबर से अपने मोबाइल पर कई बार कॉल की, लेकिन फोन नहीं उठा। बाद में युवक के नंबर पर कॉल कर मोबाइल मांगा तो उसने ...